हिसार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक मनाली वाले का बड़ा बयान।

हिसार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक मनाली वाले का बड़ा बयान।

अशोक मंगालीवाला ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की ठोकी ताल: युवाओं को रोजगार दिलाने एवं समाज जनसेवा के साथ हिसार लोस क्षेत्र का विकास करवाना ही मुख्य लक्ष्य व सच्चा धर्म - अशोक मंगालीवाला चेयरमैन हिसार , 28 अप्रैल :--अस्पाम फाऊंडेशन के चैयरमेन एवं जनसेवक अशोक मंगालीवाला ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की ताल ठीक दी है। इस आशय का फैसला हिसार स्थित सैक्टर 13 में जनसेवक अशोक मंगालीवाला के निवास पर पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता समाज सेवी अशोक मंगालीवाला ने की और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं लोगों के पूर्ण सहयोग एवं समर्थन से उन्होंनें लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंनें कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार दिलाने एवं समाज जनसेवा के साथ हिसार लोकसभा क्षेत्र का विकास करवाना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य एवं सच्चा धर्म है। उन्होंनें पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं लोगों से अपील की कि वे स्वयं को अशोक मंगालीवाला समझकर जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं। उन्होंनें कहा कि वे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे और लोगों के सहयोग एवं समर्थन से जीत के बाद लोकसभा क्षेत्र हिसार का चहुंमुखी विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेगें। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने के पानी, बिजली व अन्य सुविधाएं लोगों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवायी जाएंगी। उन्होंनें लोगों से अपील के साथ कहा कि उन्हें एमपी बनाकर एक बार सेवा करने का मौका दो फिर देखे हिसार लोकसभा क्षेत्र के न्यारे व्यारे हो जाएंगे यानी पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास एवं जन सुविधाएं देखने को मिलेगी। उन्होंनें कहा कि हिसार मेरी जन्म व कर्मभूमि है,लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरे पर विश्वास करो और सेवा का एक बार मौका दो। इस अवसर पर पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता,अनेकों सरपंच व पूर्व सरपंच सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और सभी ने स्वच्छ राजनीति के पुरोधा एवं जनसेवक अशोक मंगालीवाला को हिसार लोकसभा का चुनाव लड़ने की बात कही।कार्यकर्ताओं एवं लोगों की आवाज एवं भरोसे पर उन्होंनें निर्दलीय हिसार लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इस मौके पर मंगाली सूरतिया के सरपंच बलराजसिंह, मंगाली मोहम्मद के सरपंच बलवन्त जोगी, मंगाली जाटयान के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष, मंगाली झारा के पूर्व सरपंच लीलूराम, मंगाली आखलान के पूर्व सरपंच चन्द्रभान, खाण्डा नारनौंद के पवन ढाण्डा, प्रदीपसिंह, व अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखें। उन्होंनें कहा कि अशोक गोयल आगे बढो़ हम तुम्हारे साथ हैं। जनसेवक अशोक गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरा परिवार है जो आदरणीय हैं। लोगों के फैसले का सम्मान करना ही मेरा परम धर्म है इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Advertisements

Share on

Share on