नई दिल्ली:
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चुप्पी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सवाल उठाए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि यह अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर हमले को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई का वादा किए जाने के बाद केजरीवाल आरोपी बिभव कुमार के साथ ‘बेशर्मी से'घूम रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला का कहना है कि 13 मई यानी कि घटना वाले दिन से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के मामले में एक भी शब्द नहीं बोला है. सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर में उनके रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद और DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.
Advertisements