'CM के घर में विभव ने बदतमीजी कैसे की...', स्वाति मालीवाल मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण

'CM के घर में विभव ने बदतमीजी कैसे की...', स्वाति मालीवाल मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण

स्वाति मालीवाल मामले (Swati Maliwal Case) पर अरविंद केजरीवाल का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. गुरुवार को वह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

नई दिल्ली: 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चुप्पी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सवाल उठाए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि यह अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर हमले को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई का वादा किए जाने के बाद केजरीवाल आरोपी बिभव कुमार के साथ ‘बेशर्मी से'घूम रहे हैं. 


वित्त मंत्री निर्मला का कहना है कि 13 मई यानी कि घटना वाले दिन से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के मामले में एक भी शब्द नहीं बोला है. सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर में उनके रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद और DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.

Advertisements

Latest Updates

  • आदरणीय साथियों, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन
  • 26 दिसंबर, 1924 को ऐतिहासिक बेलगाम अधिवेशन के दौरान नरेश सेलवाल ने अपने आवास पर इस दिन को सम्मान स्मारक शताब्दी के रूप में मनाया।
  • सरसोद बिचपड़ी जेवरा पंघाल गांव ने पगड़ी पहनाकर संजना सातरोड़ को समर्थन दिया
  • उकलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद हिसार कांग्रेस भवन में लोकप्रिय सांसद चौधरी जयप्रकाश जेपी के साथ विजयी निशान बनाते हुए नरेश सेलवाल।
  • आज दिल्ली में रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों सर्मथकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
  • Popular News

    Share on

    Share on