क्या 'राम काज' से NDA का होगा 400 पार? अयोध्या समेत 5 VIP सीटों का गुणा-गणित समझिए

क्या 'राम काज' से NDA का होगा 400 पार? अयोध्या समेत 5 VIP सीटों का गुणा-गणित समझिए

2019 में बीजेपी ने पांचवें चरण की 14 सीटों में से 13 सीटें जीती थीं. उसके सामने चुनौती है इस स्ट्राइक रेट को बरक़रार रखने या फिर रायबरेली भी जीतकर 100% सीटों पर जीत दर्ज करने की.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लिए 4 चरण के मतदान हो चुके हैं. पांचवे चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. तमाम मुद्दों के बीच इस बार के चुनाव में राम मंदिर (Ram Mandir) का मुद्दा भी मजबूती से उठाया जा रहा है.  राम मंदिर आस्था और श्रद्धा से जुड़ा है. दशकों इस मुद्दे पर सियासत हुई है. सवाल यह है कि जो उमंग और उत्साह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिखी क्या उसका रिफलेक्शन चुनाव में दिखेगा. क्या अयोध्या और उसके आस-पास की सीटों के वोटर्स राम मंदिर से प्रभावित होंगे. राम मंदिर के आसपास की सीटों पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है.

अयोध्या के आसपास की 5 सीटों पर किसकी कितनी पकड़
फ़ैज़ाबाद, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ , कैसरगंज, ऐसी सीटें हैं जहां 20 मई को पांचवे चरण में वोट डाले जाएंगे. आइए जानते हैं कि  इन सीटों पर राम मंदिर के बनने के बाद चुनाव परिणाम पर क्या प्रभाव पड़ सकता है. फ़ैज़ाबाद सीट पर अभी लल्लू सिंह बीजेपी के सांसद हैं.  वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी पिछले चुनाव में जीत कर सांसद पहुंची थी. इस चुनाव में राहुल गांधी मैदान में हैं. अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. लखनऊ से राजनाथ सिंह पिछले 2 चुनाव से जीत रहे हैं. कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. बीजेपी ने उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है. 

Advertisements

Latest Updates

  • आदरणीय साथियों, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन
  • 26 दिसंबर, 1924 को ऐतिहासिक बेलगाम अधिवेशन के दौरान नरेश सेलवाल ने अपने आवास पर इस दिन को सम्मान स्मारक शताब्दी के रूप में मनाया।
  • सरसोद बिचपड़ी जेवरा पंघाल गांव ने पगड़ी पहनाकर संजना सातरोड़ को समर्थन दिया
  • उकलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद हिसार कांग्रेस भवन में लोकप्रिय सांसद चौधरी जयप्रकाश जेपी के साथ विजयी निशान बनाते हुए नरेश सेलवाल।
  • आज दिल्ली में रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों सर्मथकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
  • Popular News

    Share on

    Share on