विशाल लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश ने किया मजदूर के लिए एक बड़ा ऐलान

विशाल लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश ने किया मजदूर के लिए एक बड़ा ऐलान

घर की बही काका लिखनिया खाता न बही मनोहरलाल गये तो सही - जेपी कांग्रेस मनरेगा श्रमिकों को देगी प्रतिदिन 400 रूपये मजदूरी: हिस्सेदारी को वोट दो कांग्रेस को वोट दो बदलेगा उचाना नारनौंद तो बदलेगा हरियाणा उचाना , 5 मई :-- घर की बही काका लिखनिया खाता न बही मनोहरलाल गये तो सही। यह कहावत हिसार लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जयप्रकाश उर्फ जेपी ने उचाना में पार्टी चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल तो समझो राजनीति से गये चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। 

मीडिया से बातचीत करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने करना लोक सभा सीट से युवा चेहरा मजबूत उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को पूर्व सीडम मनोहरलाल को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है और मनोहरलाल को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा भारी मतों से जीत दर्ज करेंगें। उन्होंने कहा सता में आने के बाद कांग्रेस मनरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रूपये की मजदूरी देगी। उन्होंनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिस्सेदारी को वोट दो कांग्रेस को वोट दो तभी उचाना,नारनौंद,आदमपुर हलका समेत पूरा हिसार लोकसभा क्षेत्र बदलेगा तो हरियाणा बदलेगा। उन्होंने कहा कि अब की बार आदमपुर हलका के लोग जीत सुनिश्चित करने के लिए पीछे नहीं हटेगें और अच्छे मार्जन मतों से विजयी बनाएंगें। इसलिए उन्होंने उचाना हलका समेत हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे बढ़िया जीत दिलाने में रिकार्ड कायम करें और कई लाख की संख्या में बढ़त दिलाएं। इससे पहले खटकड़ टोल प्लाजा से बड़ी तायदाद में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के साथ लोग रोड शो में शामिल हुए और उचाना मण्डी में तो लोगो ने फूलमालाओं द्वारा जेपी का पूर्ण समर्थन के साथ भरपूर स्वागत व सम्मान किया। मार्केट कमेटी उचाना के पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र घोघडियां ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद जयप्रकाश जिन्दाबाद के नारे लगाए और लोगों में अधिक से अधिक मतदान के प्रति जोश भरा। उचाना हलका वासियों का असीम प्रेम, समर्थन व सहयोग पाकर कांग्रेस इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश गदगद नजर आए। उन्होंनें कहा कि युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय के साथ हिस्सेदार न्याय की गारन्टी कांग्रेस के घोषणापत्र में है और सता में आने के बाद सभी गारन्टियां लागू की जाएंगी। उन्होंनें कहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी ने हमेशा झूठी जुमलेबाजी की राजनीति की है। अब की बार लोग बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंनें कहा कि आज महंगाई,बेरोजगारी व कानून व्यवस्था,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि व श्रम क्षेत्र एवं युवाओं व मजदूरों का बुरा हाल है। हर वर्ग सरकार से दुखी है। उन्होंनें कहा कि बीजेपी द्वारा किये गये वायदे प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, 15 लाख खाते में डालने,किसानों की आय दुगनी करने, काला धन वापस लाने एवं अन्य लोक लुभावने वायदे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंनें मतदाताओं से अपील की कि वे हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव मतदान में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और कांग्रेस इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीताकर भेजें तभी हरियाणा का विकास सम्भव हो सकेगा। उन्होंनें कहा कि वे 6 मई को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में हिसार में नामांकन पत्र दाखिल करेंगें। उन्होंनें सम्मानित जनता जनार्दन से अनुरोध किया कि वे नामांकन अवसर पर हिसार स्थित कांग्रेस भवन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दें और चुनाव मतदान में भारी वोटों से उन्हें जितने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस नेता बीरेन्द्र घोघडियां, पूर्व जिला पार्षद दिनेश डाहौला, दिलबाग सण्डील,अमन डाटा, पूर्व सरपंच ईश्वर छात्तर, पवन ,मंगतराम, कृष्ण व राजपाल पालवां, संजय सैन, आम आदमी पार्टी के वीरेन्द्र प्रधान व एड मनोज,आयुष, बलवान ठेकेदार,सुरेश,आत्माराम सोनी, वजीर सोनी,बिटू सोनी,राजेश,संदीप एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।

Advertisements

Latest Updates

  • आदरणीय साथियों, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन
  • 26 दिसंबर, 1924 को ऐतिहासिक बेलगाम अधिवेशन के दौरान नरेश सेलवाल ने अपने आवास पर इस दिन को सम्मान स्मारक शताब्दी के रूप में मनाया।
  • सरसोद बिचपड़ी जेवरा पंघाल गांव ने पगड़ी पहनाकर संजना सातरोड़ को समर्थन दिया
  • उकलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद हिसार कांग्रेस भवन में लोकप्रिय सांसद चौधरी जयप्रकाश जेपी के साथ विजयी निशान बनाते हुए नरेश सेलवाल।
  • आज दिल्ली में रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों सर्मथकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
  • Popular News

    Share on

    Share on