नलवा हलके में लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार में आर्यनगर मण्डल के शाहपुर गांव में मण्डल अध्यक्ष भूपसिंह खिचड़ की अध्यक्षता में डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाकर सभी मतदाताओं से कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की। व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश के सर्वोच्च पद पर बिठाने का आह्वान किया तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने हेतु प्रचार प्रसार किया गया इस मौके पर उनके साथ पदाधिकारी दलबीर धिरनवास,भीम ज्याणी, राजेश रजलीवाल, सतबीर सिसवाला,बलवंत गोरछी, सुनील सेन, राममेहर सैन,रविशंकर उमेश मुंड,हनुमान झाझड़िया, रामबिलास शर्मा,हरिसिंह शाहपुर,प्यारेलाल शाहपुर,सरपंच राजकुमार, मास्टर दीपचंद महाबीर सिंह व मण्डल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
Advertisements