संयुक्त किसान मोर्चा हिसार का पक्का मोर्चा धरना आज 124 वें दिन भी जारी रहा। आज जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला नामांकन भरने लघुसचिवालय,हिसार आई और पुलिस ने किसानों के धरने को सुबह 8 बजे ही चारों से बैरिकेट लगा दिए बैरिकेट को मोटे रस्से से बांधकर किसानों कैद कर लिया,खुली जेल बनाकर बंद कर दिया किसान शांतिपूर्ण तरीके से नैना चौटाला से अपने सवालों का जवाब मांगना चाहते थे। आज फिर लघुसचिवालय हिसार को छावनी बना दिया गया। किसानों ने कहा कि हम वोट की चोट से अपने सवालों का जवाब देंगे। आज जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला नामांकन भरने
लघुसचिवालय,हिसार आई उसके करीब दो घंटे बाद जेजेपी का काफिला दौबारा धरना स्थल पर आया *जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला व कुछ कार्यकर्ताओं ने दबंगता दिखाते हुए धरने पर बैठे किसान और मजदूरों के साथ बदतमीजी की और बात हाथापाई तक पहुंच गई।पुलिस ने बीच बचाओं करवा दिया। किसान नेताओं ने कहा ये किसान मजदूरों का अपमान है ऐसी दबंगता हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे ये गुंडागर्दी दाबधौंस किसानों पे नहीं चलेगी।* किसान नेताओं ने कहा इसका जवाब वोट की चोट से हिसार की जनता देगी,हम किसान पैदा करना भी जानते है और उखाड़ना भी जानते है बीजेपी जेजेपी के नेता जनता के नेता नहीं बड़े बड़े
पूंजीपतियों के नेता उनके इशारों पे चलते है। लेकिन अब इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।
Advertisements