जुलाना विधानसभा से बलराज कुंडू ने भरी हुंकार

जुलाना विधानसभा से बलराज कुंडू ने भरी हुंकार

* आज पुरानी अनाज मंडी जुलाना* के अंदर बलराज कुंडू की रैली एक बड़े स्तर पर हुई और सफल भी रही, जिसके अंदर जुलाना के लोगों का बहुत प्यार भी देखने को मिला ।ओर उससे भी ज्यादा लोग वहां बलराज कुंडू को सुनने के लिए पहुंचे और उकलाना हलका के युवा अध्यक्ष अनिल बिठमड़ा अपनी टीम के साथ पहुंचे रैली में और महम विधायक और हरियाण जन सेवक पार्टी के सप्रीमो बलराज कुंडू को बुक देकर स्वागत किया। अनिल बिठमड़ा ने कहा कि जैसे आज यह रैली एक बड़े स्तर पर सफल हुई है ऐसे ही आने वाली बरवाला की रैली भी इससे ज्यादा जनसंख्या में लोगों का प्यार देखने को मिलेगा । और सफल रहेंगी।

Advertisements

Share on

Share on