डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जन समस्याएं सुनी: बीजेपी ने ओबीसी का किया सामाजिक उत्थान : हरियाणा की बहुमत की सरकार चट्टान की तरह मजबूत - रणबीर गंगवा नारनौंद में बैठक कर ओबीसी कार्यकर्ताओं में चुनावी ऊर्जा भरी: नारनौंद , 9 मई :-- हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीरसिंह गंगवा ने नारनौंद में महिलाओं और अन्य लोगों की समस्याएं सुनीं। हरियाणा की बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन दिये देने पर डिप्टी स्पीकर रणबीरसिंह गंगवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे हरियाणा सरकार पर कोई फर्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में ओबीसी समेत हर वर्ग के कल्याण के कार्य किये हैं। बीजेपी ने ओबीसी वर्ग का सामाजिक उत्थान किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के गौरव को विश्व पटल पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश एवं लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के लोग नरेन्द्र मोदी के साथ हैं और तीसरी बार मोदी सरकार अब की बार 400 पार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ओबीसी के कार्यकर्ताओं को भी मेहनत करनी होगी और सादगी व सरल स्वभाव के प्रतीक हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को अच्छे मतों से जीताना होगा। उन्होंने वर्करों को चुनावी ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार द्वारा ओबीसी,किसानों,गरीबों समेत सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचानी जानी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और देश हित में नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत बनाने के लिए कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएं। उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी। बैठक बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोल्डी सैनी, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा,महिला मोर्चा की
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुषमा पांचाल एवं जिला सचिव नीलम जांगडा़,मोनिका जांगडा़, सरला नाड़ा, कार्यालय इन्चार्ज बिजेन्द्र लाठर व एड बलजीत सिंगरोहा, विधानसभा प्रभारी सतपाल शर्मा, पैक्स चेयरमैन राजबीर उर्फ भीरा सोनी, देशराज वर्मा व बीरबल स्वामी, सुधीर पांचाल बडा़ला, बलजीत प्रजापति, महेन्द्र सिंह लखेरा, जोगेन्द्र पनिहार,अशोक रोहिल्ला, आजाद सिंह पनिहार,जसवन्त, शमशेर सैनी,नरेश वर्मा, रामकुमार जांगडा़,अंग्रेजों कागसर,मनीष भट्ट एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Advertisements