भाजपा के कार्यालय का खेदड़ गांव में हुआ शुभारंभ।

भाजपा नेत्री आशा खेदड, जिला अध्यक्ष भाजपा हिसार के गांव खेदड़ में गांव के चौकीदार गोपी राम द्वारा भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 


* इस उपलक्ष्य में राजस्थान से विधायक विश्व नाथ और राजस्थान से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम शाशवत की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जिला अध्यक्ष आशा खेदड ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे गांव के सभी परिवारजन हर कदम मेरे साथ खड़े रहते हैं और हमेशा ही सभी का आशीर्वाद मेरे साथ रहता है।

* इस उपलक्ष्य पर पूरा गांव एक जुट होकर जनसैलाब के रूप में कार्यालय पहुंचा। 

* अबकी बार 400 पार के नारों से पूरा गांव गूंज रहा था। 

* पूरे गांव के 36 बिरादरी के लोग बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान साथी और बच्चें सभी ने इस कार्यक्रम में एक जुट होकर भाग लिया। यह सारा कार्यक्रम देख रहे हैं राजस्थान से विधायक और वरिष्ट नेता गदगद हो गए। 

* सभी का प्यार, स्नेह और भाईचारा देखकर यह निश्चित हो गया है कि *चौ. रणजीत सिंह* जी हिसार लोकसभा से बहुत ही भारी बहुमत से विजयी होंगे। 

* इस अवसर पर पवन (पूर्व चेयरमैन), रणदीप दलाल, अनिल ठेकेदार, डॉ. कर्मवीर प्रजापत, सत्यपाल प्रजापत, लीलू प्रजापत, हवा सिंह जांगड़ा, परमानंद जांगड़ा, धर्मवीर सिंह जांगड़ा, सुभाष जांगड़ा, मुकेश शर्मा, अनूप शर्मा, देवदत्त शर्मा, रामदत्त शर्मा, धर्मवीर दहिया, रामनिवास बिसला, राजू सैन, मुकेश सैन, बलजीत सैन नरेश सहारण, भलेराम बेरवाल आदि गांव के सभी गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisements

Latest Updates

  • आदरणीय साथियों, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन
  • 26 दिसंबर, 1924 को ऐतिहासिक बेलगाम अधिवेशन के दौरान नरेश सेलवाल ने अपने आवास पर इस दिन को सम्मान स्मारक शताब्दी के रूप में मनाया।
  • सरसोद बिचपड़ी जेवरा पंघाल गांव ने पगड़ी पहनाकर संजना सातरोड़ को समर्थन दिया
  • उकलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद हिसार कांग्रेस भवन में लोकप्रिय सांसद चौधरी जयप्रकाश जेपी के साथ विजयी निशान बनाते हुए नरेश सेलवाल।
  • आज दिल्ली में रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों सर्मथकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
  • Popular News

    Share on

    Share on