बहुजन पार्टी और भीम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन आखिर क्यों।

बहुजन एकता संगठन 14 के सामने स्थित अनाज मंडी के सरकारी स्कूल प्रशासन और मंदिर कमेटी के विवाद को सुलझाने के लिए बहुजन एकता संगठन के प्रमुख ट्रस्टी व अध्यक्ष बलवान सिंह व राष्ट्रीय महासचिव Pardeep Panwar तथा भीम आर्मी हिसार प्रवक्ता Santlal Ambedkar, छात्र नेता Amit Jatav, विक्की कांगड़ा ओर प्रदीप यादव व अन्य सभी साथियों ने बच्चों के अभिभावकों के साथ खड़े होकर जिला प्रशासन से निष्पक्ष मांग करते हुए प्रदर्शन किया। भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर व बहुजन एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह ने कहा की गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। जिला प्रशासन अनाज मंडी एसोसिएशन के दबाव में है। गरीब समाज के बच्चों के लिए सबसे पहले शिक्षा और स्कूल जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करते हुए इस विवाद को तत्काल सुलझाने का काम करे। वहीं दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम जयवीर यादव से मुलाकात कर उक्त सरकारी स्कूल के बाथरूमों को मंदिर के लोगों द्वारा जबरदस्ती लगाए गए तालों को खुलवाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। अगर समय रहते इस स्कूल की समस्या का हल नहीं किया गया तो फिर सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा मिलकर एक बड़ा जन प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा फिर जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व सरकार की होगी। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं और संविधान के अनुसार ही समाधान करने का अनुरोध करते हैं।

बहुजन एकता संगठन का उद्देश्य पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार सरकारी स्कूलों को बंद होने से बचाने ओर शिक्षा को बेहतर बनाने का रहा है और लगातार प्रयास किया जा रहा है कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करके सभी बंद होने की कगार पर पहुंचे हुए सरकारी स्कूलों को लोगों के सहयोग से बचाया जा सके।



Advertisements

Share on

Share on